अवैध शराब को लेकर घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 20 लीटर महुवा शराब के साथ बैहामुड़ा का युवक गिरफ्तार ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjHLlRdISrguZogXGCCcce2rHL WNkVaY4hth6jlHDU35UOXXuAAipuNTg9MZ83MT4OpMDpOV cZjr9bxNCAh NYnHMI yZlKGyPzpRYst0O4Wj tcgSD9J5Mora3qqkJ5Eh 4hnjLxL4rbnZfx eAlpxwVN244T1XLII3LACKf 9k se2tm8 8v v9Q=w400 h315

थाना घरघोड़ा में अवैध शराब पकडने को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है आज ग्राम पंचायत बैहामुड़ा क्षेत्र में छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 20 लीटर महुवा शराब के साथ युवक गिरफ्तार किया गया।

जानकारी अनुसार एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के दिशानिर्देश , थाना प्रभारी अमित सिंह के मार्गदर्शन में एसआई एडमोंड खेस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बैहामुड़ा निवासी कमलेश राठिया जो ग्राम छर्राटाँगर से प्लास्टिक में महुवा शराब को बोरा में भरकर पैदल लेकर आरहा था , सूचना के आधार पर छर्राटाँगर बैहामुड़ा के तिराहा के पास लगभग कल शाम 5:30 को घेराबंदी करके 20 लीटर महुवा शराब के साथ आरोपी कमलेश राठिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, कार्यवाही में एसआई एडमोंड खेस , उमाशंकर मुख्य भूमिका रही

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment