22 जून को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर सूचना मिला कि रायगढ तरफ से एक आईवा ट्रक में रेत भरकर लैलुंगा की ओर जा रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी ये नेतृत्व में घेराबंदी कर जयस्तंभ चौक घरघोडा में चालक प्रमोद कुमार पिता स्व. किशुन रविदास उम्र 31 साल साकिन छोटकी केवाल थाना बरही जिला हजारीबाग झारखंड द्वारा एक 10 चक्का हाइवा ट्रक क्र. सीजी 13 एपी 6425 जिसमें करीबन 20 टन रेत भरा में अवैध रेत खनिज परिवहन करते पाया गया जो उक्त 10 चक्का हाईवा लोड रेत के साथ जप्त किया गया है। जप्त रेत खनिज विभाग से संबंधित होने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , उप निरी. एडमोन खेस, आर उधो पटेल , आर. पुरूषोत्तम सिदार शामिल रहे ।