उपाध्यक्ष बेग ने संभाली कमान , स्थानीय पदाधिकारियों को रखा दूर
अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत सिद्ध तो धरमजयगढ़, चंद्रपुर, पत्थलगांव, की तरह उपाध्यक्ष संभालेंगे अध्यक्ष पद की कमान ??
घरघोडा – नगर पंचायत घरघोड़ा में कांग्रेस के लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने की दशा में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नगर की कमान संभालने की बात स्पष्ट कही जा रही है। बता दे कि कांग्रेस नेता नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने कांग्रेस के बाहर रहते हुए भी ढाई साल से सत्ता का स्वाद चखाने के बाद अध्यक्ष बनने की राह में आगे बढ़ गए है 10 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन जिला कलेक्टर को सौंपा गया है। कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत सिद्ध करती है तो धरमजयगढ़ चंद्रपुर पत्थलगांव की तरह उपाध्यक्ष ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। और दूसरी तरफ बहुमत के बाद ढाई साल से कांग्रेस का झण्डा थामे रख नगर पंचायत में कांग्रेस की तरफ से विपक्ष की भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष पद का मौका नही जाने देना चाहेंगे। और विधि के जानकारों के अनुसार अगर अविश्वास प्रस्ताव पास होता है तो उपाध्यक्ष को प्रभार सौपा जाता है और उसके पश्चात शासन को 6 माह के भीतर चुनाव कराया जाना होता है परंतु 6 माह के भीतर छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जायेगी ऐसी परिस्थिति में सम्भव नही है कि चुनाव सम्पन्न हो और उपाध्यक्ष उस्मा बेग को इसका फायदा मिलेगा वैसे भी डेढ़ साल के कार्यकाल बचा है जिसमे विधानसभा लोकसभा के बाद नगरीय निकाय के चुनाव होने है ऐसे परिस्थिति में सुरेंद्र चौधरी के अध्यक्ष बनने का सपना साकार होने की गुंजाइश कम दिखाई देती है ।
नगर पंचायत में वर्तमान परिदृश्य
बता दे कि वर्तमान में घरघोडा नगर पंचायत का समीकरण देखे तो 8 कांग्रेस 5 बीजेपी एक अन्य व एक निर्दलीय पार्षद सुशील खांडे के भाजपा प्रवेश के बाद भाजपा के खाते में 6 है वही एक निर्दलीय है पूर्व में 9 वोट बीजेपी को मिले थे 6 वोट कांग्रेस को मिले थे मजे वाली बात तो तब हुई जब कांग्रेस के कुछ पार्षद ने बीजेपी को वोट किया और बीजेपी के कुछ पार्षदों ने कांग्रेस को वोट किया था।
किसके लिए क्या होगा
धरमजयगढ़ नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव चुनाव के बाद बढ़ी सरगर्मी के बीच घरघोडा नगर पंचायत की गर्मी बढ़ा दी है विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा के 2 पार्षदों के कांग्रेस के लगातार संपर्क में होने की बात कही जा रही है। वही अविश्वास प्रस्ताव आने की स्थिति में भाजपा खेमे के लिए अपने पार्षदों को जोड़े रखना बड़ी चुनौती होगी ।
घरघोड़ा नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष फूक फूक कर कदम रख रहे है पार्टी के बड़े नेताओ ने स्थानीय पदाधिकारियों को पूरे मामले से दूर रखें हुए है वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को डर भी सता रहा है कहीं पूर्व की तरह अपने ही धोखा मत दे दे। अविश्वास प्रस्ताव की कमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग को देने की जानकारी मिल रही है ।