घरघोड़ा नगर में बाद कुछ दिन पूर्व कॉरोना संक्रमित मरीज के मिलने से नगर में हड़कंप मच गया है संक्रमित मरीज के मिलने से घरघोड़ा पुलिस सतर्क हो गई है थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में नगर में जगह जगह मॉस्क नही लगाने वालों की सघनता से जाँच की जा रही है व बिना मॉस्क लगाए घूमने वालो पर कार्यवाही की जा रही है व कॉरोना संक्रमण से बचने को लेकर मॉस्क लगाने व कोविड नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है
अमित सिंह के नेतृत्व में बिना मॉस्क वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही , समझाईस के साथ मॉस्क लगाने की अपील ।।
Published On: August 31, 2021 7:56 pm