घरघोड़ा – कंचनपुर बायपास के पास सैलून दुकान चला कर जीवन यापन करने वाले शंकर श्रीवास की दुकान पर 3 दिन पहले अनूप रॉड लाइन्स की ट्रेलर ने सैलून दुकान के परखच्चे उड़ा दिया । बताए अनुसार 3 दिन पहले शंकर अपनी दुकान में बाल सेव बना रहा था उसी समय अनुप रोड लाइंस की ट्रेलर जो धरमजयगढ़ रोड की की तेज रफ्तार से आ रही थी और तेज रफ्तार ने दुकान के परखच्चे उड़ा दिया। पीड़ित शंकर के बताए अनुसार गाड़ी की तेज आवाज सुनकर डर गए और देखा कि तेज रफ्तार से ट्रेलर उनकी दुकान की तरफ आ रही थी किसी तरह से दुकान में उपस्थित लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई । दुकान पूरी तरफ नष्ट हो गई है । पीड़ित शंकर श्रीवास उचित न्याय के लिए मुआवजा की मांग कर रहा है, पीड़ित शंकर द्वारा अपने क्षतिग्रस्त दुकान के बदले मुआवजे की मांग कर रहा है।
ट्रेलर के ट्रांसपोर्टर मुआवजा नही मिलने के डर से पीड़ित शंकर थाना में आवेदन नही दे रहा है । ट्रांसपोर्टर ने 3 दिनों से अपनी ट्रेलर को मौके पर खड़ा कर दिया है पीड़ित को कोई मुआवजा राशि दे रहा है । उलझन में पड़े रोजीरोटी के लाले पड़े अब गरीब सैलून वाला शंकर न्याय के लिए किसके सामने गुहार लगाये जिससे उसे उचित न्याय मिले।