घरघोड़ा। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने आज जिले के 45 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया है, जिसमें घरघोड़ा के दो विवादित पटवारियों का भी तबादला किया गया है।
विदित हो कि घरघोड़ा तहसील के उक्त दोनों पटवारियों के विरुद्ध ढेरों जन शिकायतें थीं। जिसके कारण आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन दोनों से खासे नाराज बताए जा रहे थे। विगत महीने अपने ही उच्च अधिकारी के खिलाफ झूठा और मनगढ़ंत शिकायत कराने का आरोप भी इन दोनों पटवारियों पर लगा था। साथ ही एक शासकीय भूमि व्यवस्थापन के प्रकरण में फर्जी प्रतिवेदन देने का आरोप भी एक पटवारी पर लगा था, जिसकी विभागीय जांच लंबित बताई जा रही है। इन्हीं कारणों से इनका स्थानांतरण किया जाना बताया जा रहा है।
फौरी तौर पर उक्त दोनों पटवारियों के तबादले से संबंधित हलकों के भूमि स्वामियों को राहत मिलेगी। साथ ही यह अन्य शासकीय सेवको के लिए सबक होगा जिससे प्रशासनिक कसावट में भी मदद मिलेगी।