चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट
लैलूंगा । बीते दिन अंतरास्ट्रीय अग्रवाल युवा युवा महासम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई का गठन किया गया जिसमें लैलूंगा नगर के कनिष्क मित्तल को संगठन का प्रदेश मंत्री बनाया गया है जिसकी घोषणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी ने की । उक्त संगठन में रायगढ़ जिले से कनिष्क मित्तल के साथ साथ रौनक अग्रवाल , साहिल मित्तल एवं विनय अग्रवाल को प्रदेश कार्यकारणी में जगह दी गयी है । इस सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित चौधरी ने सभी नव नियुक्त सदस्यो को बधाई देते है कहा कि आने वाले समय में हम समाज को और मजबूत और एक करने की कोशिश करेंगे । साथ ही जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेंगे ।