डेस्क – खबर खुलेआम
नेताओ के कांग्रेस प्रवेश में युवा फायर ब्रांड नेता विभाष सिंह ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
रायगढ़ – रायगढ़ जिले के घरघोडा ब्लाक में आज कांग्रेस के लिये एक नयी सुबह लेकर आया है , जिले के दिग्गज नेता विभाष सिंह ठाकुर के प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशीली से प्रभावित होकर भाजपा पार्षद धाकड़ युवा नेता नीरज शर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष जिला गोंड समाज जिला कार्यकारी अध्यक्ष भूपदेव सिदार बड़े गुमड़ा से जनपद सदस्य क्रांति गुप्ता ने प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के मार्गदर्शन में आज राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रवि घोष के समक्ष आज कांग्रेस प्रवेश किया । प्रदेश महामंत्री द्वारा विधिवत कांग्रेस गमछा पहना कर व सदस्यता काट कर कांग्रेश प्रवेश कराया गया , कांग्रेस प्रवेश पश्चात प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया । सभी दिग्गज नेताओं के कांग्रेस प्रवेश से निसंदेह कांग्रेस को मजबूती मिलेगी , आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।