---Advertisement---

क्रिकेट महाकुम्भ का समापन – लुडेग ने खजरी को 5 विकेट से हराकर जीता खिताब …. जिपं अध्यक्ष सालिक साय ने दी ट्रॉफी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
815662

desk khabr khuleaam

जशपुर – गणेश भोय, ब्यूरो चीफ

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चंदागढ़ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह उत्साह और जोश के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय उपस्थित रहे। सालिक साय ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।फाइनल मुकाबला लुडेग और खजरी टीमों के बीच खेला गया। खजरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 49 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लुडेग की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम किया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। विजेता लुडेग टीम को 20,000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता खजरी टीम को 10,000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि सालिक साय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करती हैं। खेलों से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के साथ मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह, चंद्रपुर सरपंच श्रीमती नंदनी पैंकरा, सूरजगढ़ सरपंच श्रीमती सरस्वती पैंकरा, सरपंच श्रीमती शशिकांता पैंकरा, तमता सरपंच श्रीमती शीता बाज, चंदागढ़ उपसरपंच रामप्रसाद चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल पर पूरे दिन खेल के प्रति उमंग और उत्साह का माहौल बना रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों के हर शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गूंज से मैदान को जीवंत कर दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और खेल के प्रति गहरी रुचि देखने को मिली।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment