---Advertisement---

मधुमक्खियों ने युवकों पर किया हमला .. खाकी ने जान जोखिम में डालकर बचाईं 6-7 जाने

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1929048

खबर खुलेआम

रायगढ़, 30 जनवरी। रायगढ़ पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है, जहां कर्तव्य से आगे बढ़कर एक जवान फरिश्ता बन गया। लैलूंगा थाना क्षेत्र में मधुमक्खियों के खतरनाक हमले में फंसे ग्राम कमरगा के 6–7 युवकों की जान रायगढ़ पुलिस के प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई।

घटना 29 जनवरी की है। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा अपराध व शिकायत जांच के सिलसिले में मोटरसाइकिल से क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। दोपहर करीब 1 बजे ग्राम रूडूकेला पहुंचने पर उन्हें सूचना मिली कि ग्राम कमरगा के युवक कबड्डी खेलने जा रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। घबराए युवक गिर पड़े और मधुमक्खियों से घिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा मौके पर पहुंचे और बिना अपनी जान की परवाह किए बड़ी प्लास्टिक शीट की व्यवस्था कर मशाल जलाकर मधुमक्खियों को भगाया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।मानवीयता और साहस की इस मिसाल की सराहना करते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। घटना की गंभीरता और जवान की बहादुरी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री शशि मोहन सिंह ने प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया और अन्य पुलिस कर्मियों को भी इसी तरह सेवा-भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। यह घटना न सिर्फ पुलिस की तत्परता दर्शाती है, बल्कि यह साबित करती है कि खाकी वर्दी में सिर्फ कानून का रक्षक नहीं, बल्कि जीवन का संरक्षक भी बसता है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment