



डेस्क खबर खुलेआम
कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम दोनद्रों में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के कपड़े तालाब किनारे पड़े मिलने पर परिजनों को आशंका हुई कि वह पानी में डूब गया है।

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जब तालाब में तलाश की गई, तो युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया।मृतक की पहचान बुधवार सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है तथा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।






