---Advertisement---

90 सीसी नशीली सीरप बेचने वाले युवक को किया गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

दिनांक 17 फरवरी 25 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमापाली लैलूंगा निवासी परमानंद प्रसाद एक बैग में अवैध प्रतिबंधित नशीली सीरप रखकर लैलूंगा रोड, घरघोड़ा एन.टी.पी.सी. कार्यालय के पास बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराई गई। इसके पश्चात एएसआई विल्फ्रेड मसीह के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस टीम ने लैलूंगा-घरघोड़ा रोड स्थित एन.टी.पी.सी. कार्यालय के सामने घेराबंदी कर संदेही परमानंद प्रसाद को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्रतिबंधित नशीली सीरप की बिक्री हेतु रखने की बात स्वीकार की। आरोपी परमानंद प्रसाद पिता राजेन्द्र प्रसाद (उम्र 21 वर्ष) निवासी ग्राम आमापाली, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के पास रखे बैग की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें कुल 90 शीशियां प्रतिबंधित नशीली सीरप (ONEREX Cough Syrup, Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup) प्रत्येक 100 एमएल की पाई गई। कुल मात्रा 9000 एमएल (09 लीटर) जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹16,200/- आंकी गई।

आरोपी के विरुद्ध थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। घरघोड़ा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं भी इस तरह के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री या अवैध रूप से मेडिकल स्टोर्स में बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाएं दी जा रही हों, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल व प्रेम सिंह राठिया की अहम भूमिका रही।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment