

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप सोनी तमनार से
घरघोड़ा पुलिस को 15 नवंबर 2025 को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे बिक्री के लिए ले जाते नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक काले रंग की हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (क्र. सीजी-13 एएक्स 6524) में अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल लेकर घरघोड़ा–लैलूंगा रोड की ओर बिक्री करने जा रहा है। कैप्सूलों को उसने एक सफेद झोले में भरकर मोटरसाइकिल के हेडलाइट में लटकाया हुआ था।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने पुलिस टीम के साथ घरघोड़ा–लैलूंगा रोड पर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद रायगढ़ रोड की ओर से वही मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस के विधिवत पूछताछ व तलाशी में आरोपी से 126 स्ट्रीप, प्रत्येक में 08 कैप्सूल कुल 1008 प्रतिबंधित कैप्सूल SPASMO -PROXYVON PLUS जब्त किया गया। जिनकी कीमत 11,188 आंकी गई है। आरोपी खिलावन दास महंत (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम डोकरबुड़ा थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को नशीली कैप्सूल अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते पाया गया। उसके पास से कैप्सूल ले जाने में प्रयुक्त काला हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल भी जप्त की गई जिसकी कीमत 3000 बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 303/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

कार्रवाई में मुख्य रूप से निरीक्षक कुमार गौरव साहू सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक आरक्षक हरीश पटेलआरक्षक खगेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।











