कुत्ते को लेकर विवाद … युवक की हत्या , नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
image 1 10

खबर खुलेआम

रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमे नाबालिग समेत तीन लोगों ने मिलकर 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमघाट के दांदरी गांव का रहने वाला सुजीत खलखो बुधवार रात अपने चाचा सुरेश मिंज के घर खाना खा रहा था। इसी दौरान पास के मोहल्ले फिटिंगपारा में रहने वाले तीन आरोपी हाथ में टांगी लेकर वहां पहुंचे और बाहर से आवाज देकर सुजीत को बुलाया। जैसे ही सुजीत बाहर आया, आरोपियों ने उसके सिर पर टांगी के पिछले हिस्से से जोरदार वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि सुजीत मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। जब उसका चाचा सुरेश मिंज बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है पुलिस जांच में सामने आया कि सुजीत और आरोपियों के बीच कुछ दिन पहले कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया।घटना के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज की और भाग रहे तीनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है आरोपियों को थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना मे शामिल दो नाबालिग भी बताये जा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment