



खबर खुलेआम
रायगढ़. सोमवार की शाम जर्जर सड़क की वजह से फिर ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेरवानी- सरायपाली के बीच में स्थित मां काली प्लांट के पास सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एनआर इस्पात प्लांट से काम करके घर लौट रहे युवक विरेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम बोरीगामा बिहार, हाल मुकाम देलारी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एनआर इस्पात में फिटर के पद पर काम करते आ रहा था, सुबह वह काम में गया था जहां वापस घर लौटते समय यह घटना हो गई।क्षेत्र के लोगों ने बताया की इस मार्ग की हालत पिछले कई सालों से बहुत ही खराब है जिसके चलते आये दिन रोजाना छोटी मोटी घटनाएं होते रहती है। पिछले दिनों सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम किया था, लेकिन उन्हें आश्वासन देते हुए आंदोलन समाप्त करा दिया गया था।
बहरहाल सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पूंजीपथरा थाने की पुलिस टीम मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात् मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


