


डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव / जशपुर
जशपुर जिले के कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर स्थित श्रीनदी पुल से पहले एक युवक द्वारा खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। युवक अपनी केटीएम ड्यूक बाइक से ट्रक के ठीक आगे व्हीली (पहिया उठाकर स्टंट) करता नजर आ रहा है। इस दौरान पीछे से किसी ने मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक ट्रक के बेहद करीब खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए आगे का पहिया उठाकर स्टंट कर रहा है। सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच महज कुछ फीट की दूरी थी, जिससे किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट से न केवल स्टंट करने वाले की बल्कि अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरा होता है। बावजूद इसके पुलिस अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
लोगों का मानना है कि ऐसे खतरनाक करतबों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए। विशेषकर स्पोर्ट्स बाइकों पर बेवजह स्टंट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जरूरत है।पुलिस प्रशासन से अपील की जा रही है कि इस तरह के घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।














