रायगढ़ / लैलूंगा रायगढ़ आदिवासी हीरालाल,युवा पत्रकार ने देश प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी और कहा की 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है।
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ धरती पर मौजूद सभी शिवलिंगों में विराजमान होते हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को प्रसन्न करना आसान होता है। इस दिन शिव जी के भक्त व्रत रखते हैं और मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।
भगवान की इस अवसर पर आप अपने करीबियों, परिजनों और दोस्तों को शिवरात्रि की शुभकामना भी दीजिए और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना कीजिए । हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, भगवान शिव आप सभी की मनोकामना पूर्व करें।।