डेस्क खबर खुलेआम
हीरालालराठिया
छत्तीसगढ़ के लाखों राशन कार्ड धारी के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। बता दे कि खाद्य विभाग ने राशन कार्ड हितग्राहियों के हित में फैसला लेते हुए 2 महीने का राशन एक साथ देने का फैसला लिया हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए पहले ही सभी जिला के कलेक्टरों को आदेशित कर दिया था। अब इस महीने में अप्रैल और मई दोनों महीने का राशन एक साथ राशन हितग्राहियों को दिया जाएगा। विभाग ने दोनों महीने की राशन राशनकार्ड धारी के नाम पर जारी कर दी हैं। चावल के साथ मिलने वाला और खाद्य पदार्थ जैसे चना, शक्कर और नमक। केवल अप्रैल महीने का ही दिया जाएगा। मई महीने का चना, शक्कर और नमक मई महीने में ही दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ खाद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाकर आप देख भी सकते हैं कि, आपका नाम पर दोनों महीने का राशन आया हैं या नहीं। और आया हैं तो कितना किलोग्राम चावल आया हैं?