2 दिन से लापता महिला की कुएं में मिली लाश , पुलिस जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desk khabar khuleaam

गणेश भोय तमता

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बटुराबहार के टोंगरीपारा गाँव के एक महिला का शव कुएं से बरामद किया गया है । दो दिनों से लापता महिला कुआं के गिरने से मौत हुई है। बताये अनुसार महिला खाना बनाने के लिए कुएं के पास गई थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है । मिली जानकारी के अनुसार बटुराबहार टोंगरीपारा कुशो नाग पति विष्णु नाग उम्र 32 शुक्रवार की सुबह 10 बजे खाना बनाने के लिए पानी लाने के लिए गई हुई थी. उसके बाद लापता हो गई थी. दो दिनों से उसके पति लगातार खोजबीन कर रहा था. विष्णु ने बताया कि पानी लाने के लिए घर से निकली थी. घर वापस नही आ पाई जहाँ आज रविवार की दोपहर 3 बजे महिला का शव उपलाता हुआ मिला । जहां महिला के पति विष्णु नाग और ग्रामीण सैनथ नेताम ने थाने में आकर मर्ग पंचनामा कायम करवाया गया है , जहां पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग पंचनामा कायम कर पोस्टमॉर्टम क लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतका महिला के दो छोटे बच्चे हैं। महिला और उसका पति कृषि कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment