

डेस्क खबर खुलेआम
कोरबा। जिले के कोरकोमा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पानी से भरे खेत में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने की जानकारी सामने आई। मृतका की उम्र करीब 40 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया शुरू की।मामला रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत शिवनगर कोरकोमा का है। मंगलवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित खेत में किसान जोगीराम राठिया खेती की तैयारी के लिए पहुंचा था। इसी दौरान खेत में भरे पानी पर नजर पड़ते ही उसने महिला का शव देखा। घबराए किसान ने तुरंत गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद सरपंच तेजराम राठिया ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आए सफाई कर्मियों की मदद से शव को खेत से बाहर निकाला गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी।पुलिस के अनुसार मृत महिला दुबली-पतली, सांवले रंग की है। उसने काले रंग का ब्लाउज और पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी। फिलहाल शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है।महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है, साथ ही जिले व पड़ोसी जिलों के थाना-चौकियों को भी सूचना भेजी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।












