

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
थाना लोदाम क्षेत्र अंतर्गत साईंटांगरटोली ईदगाहपारा में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2026 को थाना लोदाम पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि आफरीन खातून अपने घर में अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ ब्राउन शुगर विक्रय करने के उद्देश्य से लाकर रखी हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक श्री हर्षवर्धन चौरासे द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही के निर्देश दिए गए।पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देने पर आरोपिया अपने घर में मौजूद मिली। गवाहों के समक्ष वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए जब तलाशी ली गई, तो घर की परछी में छिपाकर रखे प्लास्टिक पन्नी के पैकेट से छोटी-छोटी कुल 18 पुड़िया बरामद की गईं। जांच में उक्त मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाया गया, जिसका कुल वजन 8.04 ग्राम एवं अनुमानित कीमत ₹10,800 आंकी गई।बरामद ब्राउन शुगर को विधिवत जप्त कर आरोपिया को महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति में अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने खुलासा किया कि उक्त ब्राउन शुगर उसे उसके पति द्वारा विक्रय हेतु दी गई थी। बताया गया कि आरोपिया का पति वर्तमान में किसी अन्य प्रकरण में पिछले माह से जेल में बंद है।आरोपिया के विरुद्ध धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।











