Desk khabar khuleaam
निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा
पूँजीपथरा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही है जिसमे बस ने खड़ी ट्रक को पीछे से ठोंका जिसमे महिला कि मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार रायगढ़ से सुबह 6 कुनकुरी के लिये निकली सितारा बस कि समारुमा के पास खड़ी ट्रक को पीछे से ठोंक दिया, जिसके कारण बस का कांच फुट गया और सामने बैठी महिला चक्के में दबने से मौत हो गई है।
टक्कर इतनी तेज थी बस के सामने का सीसा फूटा और सामने बैठी महिला बस के बाहर फेका गई. बस से बाहर फेकाई और महिला चक्के के निचे दब गई जिससे महिला कि मौके पर मौत हो गई है। पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे कि कार्यवाही में जुट है