

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2025 को घरघोड़ा से ग्राम चोटीगुड़ा में ढलाई कार्य के लिए ट्रेक्टर में फसा के जा मिक्चर मशीन ले कर जा रहे थे। ट्रैक्टर में बैठी महिला आरईमुड़ा चौक के पास असंतुलित होकर ट्रेक्टर गिर गई और मिक्चर मशीन के चक्के में दब गई और महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताये अनुसार महिला गिरते ही वह ट्रेक्टर में फंसाये गए मिक्चर मशीन के चक्के के नीचे आ गई, और मिक्चर मशीन का चक्का उसके सीने पर चढ़ गया। गंभीर चोट लगने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान सहोद्रा राठिया, पति लक्ष्मी राठिया, उम्र लगभग 39 वर्ष, निवासी अमलीडीह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घरघोड़ा पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। इस संबंध में जाँच अधिकारी अवध बिहारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत मिक्चर मशीन से दबने के कारण प्रतीत हो रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जाँच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। बताये अनुसार मृतक सरपंच के भतीजा बहु बताई जा रही है
खबर खुलेआम के साथ जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला और तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक संपर्क करें 👉🏼 व्हाट्सप्प नम्बर – 9893452103
आपके आसपास होने वाली घटनाओ कि खबरों के साथ विज्ञापन के लिए – 9893452103













