डेस्क खबर खुलेआम
31 दिसंबर 24 को घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आराइमुड़ा में महिला ने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने कि खबर आई है जानकारी अनुसार सुखलाल मांझी निवासी आराइमुड़ा कि पत्नि पर में अकेली थी, पति जब नहाने के बाद वापस घर आया तो देखा इसकी पत्नि सुखमती मांझी घर के कमरा अंदर दरवाजा को बंद कर ली थी। जब दरवाजा को खोलने के लिये आवाज लगाये तो नही सूनी जिससे पति ने दरवाजा को खोला तो देखा कि इसकी पत्नि सुखमती मांझी कमरा अंदर के म्यार में रस्सी से स्वयं के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पति कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है।