
खबर खुलेआम
रायगढ़ जिला के तमनार रेंज के समारुमा बीट मे विचरण कर रहा हाथी का दल , रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में 40 से 50 जंगली हाथियों का दल है मौजूद , विभागीय जानकारी अनुसार समारुमा और पड़कीपहरी जंगल मे हाथियों का दल कर रहा विचरण

जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर आए हाथियों के अचानक दिखने से आसपास के ग्रामों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए वन विभाग को सूचना दी है।
तमनार और घरघोड़ा वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी रखे हुए हैं और लोगों से अपील की है कि हाथियों के दल के करीब न जाएं, रात में अनावश्यक आवागमन न करें और किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें।












