

डेस्क खबर खुलेआम

24 फरवरी कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में 21 फरवरी को खेत में जला हुआ एक अज्ञात शव मिलने की सूचना टीआई कापू नारायण सिंह मरकाम को मिली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शव जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार (उम्र करीब 45 सल) का था, जिसे उसके पति अमृत केरकेट्टा ने चरित्र शंका के चलते हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट कर हत्या कर गांव के चार साथियों के साथ शव को अपने खेत ले जाकर जलाया, कापू पुलिस ने आरोपी अमृत केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव जलाने में मदद करने वाले चार आरोपियों की तलाश कर रही है ।घटना की सूचना गांव के चैन सिंह राठिया (23) ने पुलिस को दी और बताया कि 20 फरवरी की सुबह शौच के लिए जाने के दौरान खेत में पैरावट के बीच जला हुआ शव देखा। शव के कुछ हिस्से पूरी तरह नहीं जले थे, जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह शव किसी महिला का हो सकता है। इसी दौरान गांव का अमृत केरकेट्टा अपनी पत्नी को खोज रहा था, जिससे संदेह और गहरा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की।पूछताछ में *आरोपित अमृत केरकेट्टा (65)* ने स्वीकार किया कि उसने 20 फरवरी की रात दूसरी पत्नी देवमति से विवाद के बाद हाथ-मुक्का और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने शव को खेत में ले जाकर छह-सात ट्रैक्टर पैरावट डालकर जलाया ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना कापू में अपराध क्रमांक 42/2025 भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 238 में मामला दर्ज किया गया है। चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता पर धारा 3(5) BNS जोड़ा गया है । आरोपीय अमृत क्रिकेटर को पुलिस ने रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल कराया गया है, फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम व उनकी टीम ने मामले का खुलासा किया।

