10 साल से फरार वारंटी चढ़े घरघोड़ा पुलिस के हत्थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240110 WA0034

जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही के बीच थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक के शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस अपराधीयों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे है । टीआई शरद चन्द्रा द्वारा बीट पुलिसकर्मियों को उनके बीट के फरार स्थायी वारंटियों की लिस्ट देकर सूचनाएं लेने निर्देशित किया गया है, साथ ही अपने मुखबीरों को वारंटियों के गांव आने की सूचना देने कहा गया है । आज 10 जनवरी को दस साल से फरार वारंटी मुनिया बाई पति महकी दास कुडुमकेला और वरुण कुमार राठिया पिता शांतिलाल राठिया कारीछापर को गिरफ्तार किया गया । वारंटी पेशी पर उपस्थित नहीं होने से जेएमएफसी घरघोड़ा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था, स्थायी वारंट के परिपालन में घरघोड़ा पुलिस ने वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment