जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही के बीच थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक के शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस अपराधीयों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे है । टीआई शरद चन्द्रा द्वारा बीट पुलिसकर्मियों को उनके बीट के फरार स्थायी वारंटियों की लिस्ट देकर सूचनाएं लेने निर्देशित किया गया है, साथ ही अपने मुखबीरों को वारंटियों के गांव आने की सूचना देने कहा गया है । आज 10 जनवरी को दस साल से फरार वारंटी मुनिया बाई पति महकी दास कुडुमकेला और वरुण कुमार राठिया पिता शांतिलाल राठिया कारीछापर को गिरफ्तार किया गया । वारंटी पेशी पर उपस्थित नहीं होने से जेएमएफसी घरघोड़ा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था, स्थायी वारंट के परिपालन में घरघोड़ा पुलिस ने वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया है ।
10 साल से फरार वारंटी चढ़े घरघोड़ा पुलिस के हत्थे
Updated On: January 10, 2024 6:31 pm