जशपुर – कांसाबेल के ग्राम पंचायत चिडौरा में श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट बजाकर एवं भ्रमण कर भव्य स्वागत किया गया श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र व श्री राम मंदिर अयोध्या की चित्र दे कर निमंत्रण किया जा रहा है, इस अवसर पर जिला कांसाबेल के प्रखंड अध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता जी ने ग्राम पंचायत चिडौरा , लमडाड़ , पोंगरो में जाकर ग्राम वासियों को अक्षत निमंत्रण पत्रक व श्री राम मंदिर अयोध्या छाया चित्र भेंट कर 22 जनवरी को होने जा रही श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने का न्योता दिया गया । श्री विवेक और सुभाष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सभी ग्रामवासी अयोध्या तो नहीं जा सकते कम से कम अपने घरों एवं मंदिर में आम का तोरण राम जी का झंडा झालर एवं दीपक जलाकर भजन कीर्तन सुंदरकांड श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं इस अवसर विश्व हिंदू परिषद के श्री सुभाष अग्रवाल फूल सिंह यादव राजेश गुप्ता भंवर पारिक सूर्य नारायण सिदार सरपंच चिडौरा दशरथ चौहान सतनारायण चक्रेश पीतांबर सिदार चिडौरा सुरेश चौहान सत्यनारायण पोंगरो आलोक सारथी विद्याधर साय लमडाड. ग्राम वासी, एवम् गांव के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
अक्षत कलश का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
Published on: