जशपुर। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर उप स्वा. केन्द्र सेमरकछार में पदस्थ तरूण यादव के ट्रांसफर का विरोध ग्रामीणों द्वारा शुरू हो गया है। इसे लेकर ग्राम पंचायत के लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। बड़ी संख्या में ग्रामीण जशपुर जिला पंचायत सदस्य एव अनु .जनजाति आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय के समक्ष पहुँचकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग की है।ग्रामीणों ने गुहार लगाया की ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर उप स्वा. केन्द्र सेमरकछार में तरूण यादव विगत 10 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा दे रहें हैं, जिनके कार्यशैली, व्यवहार एवं शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का हम समस्त ग्रामवासीयों को अच्छे से लाभ मिल रहा है चूंकि इनका मूल पदस्थापना उप. स्वा. केन्द्र शब्दमुण्डा होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर के आदेशानुसार उप स्वा, केन्द्र शब्दमुण्डा कर दिया गया है। जबकि वर्तमान में उप स्वा केन्द्र शब्दमुण्डा में ग्रामीण स्वा संयोजक के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता कार्यरत हैं, इनके स्थानांतरण के पश्चात उप स्वा केन्द्र सेमरकछार में ग्रामीण स्वा . संयोजक का पद रिक्त हो जायेगा। जिससे ग्रामवासीयों को स्वास्थय लाभ हेतु विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों के निवेदन पर सालिक साय ने उनकी मांग को प्रशासन के समक्ष रखने एवं उनके हित में ही निर्णय आने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का ट्रांसफर रोकने ग्रामीणों ने सालिक साय से की मांग
Updated On: February 19, 2024 2:54 pm