

डेस्क खबर खुलेआम

लैलूँगा थाना क्षेत्र से बड़ी दुःखद घटना सामने आई है जिसमे ट्रेलर कि चपेट में आने से ग्रामीण कि मौत हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूँगा थाना क्षेत्र कोतबा रोड स्थित मंझिआमा के पास डामर प्लान्ट के पास एक हाइवा ट्रक ने सुरंग पानी निवासी प्रदीप सिदार पिता धनसिंग सिदार को अपनी चपेट में लिया है। घटना में प्रदीप सिदार की मौके में मौत हो गई है ।

पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल लाया गया है। लैलूंगा पुलिस आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

