सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें धान मिसाई करने वाली थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेश्वर कोरवा उर्फ मज़ाना, पिता लुकसाय कोरवा के रूप में हुई है। वह ग्राम तेलाइधार छोटे पुटुकेला का निवासी था और मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महेश्वर अपने पड़ोसी के घर थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई कर रहा था, तभी अचानक वह थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया।धान के साथ ही वह पूरी तरह से मशीन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मशीन से बाहर निकालने का प्रयास किया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह थ्रेसर ग्राम पंचायत तेलईधार के पूर्व सरपंच नरेश कुजूर का था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।