लोढाझर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240221 WA0025 1

डेस्क खबर खुलेआम – सुरेन्द्र डनसेना

ग्रामीण स्तरीय क्रीकेट प्रतियोगिता लोढ़ाझर का शुभारम्भ आज के मुख्य अतिथि खेम साहू महामंत्री चपले मंडल के हाथो नारियल तोड़कर फीता काटकर राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमे उपस्तिथि गांव के सरपंच रामकुंवर राठिया, उप सरपंच सनत साहू,ग्राम कोटवार भोजराम चौहान, शिवकुमार साहू,दीपक चौहान लोकेश्वर श्रीवास, व अन्य ग्रामीण युवा साथियों व वरिष्ठ गणों की उपस्तिथि में मैच की शुरुवात में सरडामाल और खैरपुर के टीमों की खिलाड़ियों से की गई ।

IMG 20240221 WA0027

ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000/- द्वितीय पुरस्कार 11000/-तृतीय पुरस्कार 5000/-एवं चतुर्थ पुरस्कार 3001/- रखा गया है। प्रतियोगिता का प्रथम मैच सडडामाल एवं खैरपुर के मध्य खेला जाएगा।
आयोजन समिति ने समस्त खेल प्रेमियों प्रतियोगिता का आनंद लेंने के साथ और ख़िलड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment