लैलूंगा– विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा है भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने अपने स्तर से जनसंपर्क कर जनता के बीच पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।वही कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार अपने जनसंपर्क के दौरान सिहारधार में पहुंची जहां लगभग 150युवाओं और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक कांग्रेस प्रवेश किया जिनका विद्यावती सिदार ने फुल माला के साथ स्वागत किया उपस्थित महिलाओं ने बताया कि कांग्रेस की रीति नीति और कांग्रेस सरकार एवं सीएम भूपेश बघेल की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उन्होंने प्रवेश किया। कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। बता दे की क्षेत्र के कई बीजेपी प्रभावित गांवों में भी विद्यावती को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
बीजेपी प्रभावित क्षेत्रों में भी विद्यावती का दबदबा,150 युवाओं एवं महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
Updated on: