बीजेपी प्रभावित क्षेत्रों में भी विद्यावती का दबदबा,150 युवाओं एवं महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
FB IMG 1699190358618

लैलूंगा– विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा है भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने अपने स्तर से जनसंपर्क कर जनता के बीच पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।वही कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार अपने जनसंपर्क के दौरान सिहारधार में पहुंची जहां लगभग 150युवाओं और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक कांग्रेस प्रवेश किया जिनका विद्यावती सिदार ने फुल माला के साथ स्वागत किया उपस्थित महिलाओं ने बताया कि कांग्रेस की रीति नीति और कांग्रेस सरकार एवं सीएम भूपेश बघेल की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उन्होंने प्रवेश किया। कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। बता दे की क्षेत्र के कई बीजेपी प्रभावित गांवों में भी विद्यावती को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Screenshot 2023 11 06 11 49 36 67 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment