

खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ से राजू यादव – संलग्नकर्ता
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र दर्दनाक घटना सामने आई हैं सड़क हादसे में एक युवक कि मौत हो गई है, घटना से क्षेत्र में शोक कि लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार रोज़ी–रोटी की तलाश में दिनभर मेहनत करने के बाद घर लौट रहे युवक के तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से आसमायिक मौत हो गई । वहीं मिली जानकारी के अनुसार घटना धरमजयगढ़–कापू मुख्य मार्ग पर स्थित खम्हार गांव के बजारडांड़ पारा के पास बताई जा रही हैं हादसा शनिवार के रात लगभग 8 बजे कि बताई जा रही हैं । बताये अनुसार मृतक ललित विश्वकर्मा, निवासी ऊंकाडांड़ (खम्हार दिन भर के काम से वापस अपने घर पैदल जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक कि मौके पर हीं मौत हो गई । वहीं घटना के बाद घटना करीत वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को घटनास्थल से आगे खम्हार गांव की ओर भागते हुए देखा गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वही वाहन इस दुर्घटना में शामिल हो सकता है। हालांकि, वाहन की आधिकारिक पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना की सूचना तत्काल धरमजयगढ़ थाना को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है तथा फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।













