---Advertisement---

अज्ञात चोरो का राशन दुकान में धावा , सेंधमारी कर चावल-शकर-चना लेकर हुए फरार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया लैलूंगा से

लैलूंगा/ लैलूंगा क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब शासकीय संस्थानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात जहां जतरा शासकीय राशन दुकान में चोरी की कोशिश नाकाम रही, वहीं उसी के कुछ घंटों बाद चोरों ने झरन शासकीय राशन दुकान में धावा बोलकर प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने झरन ग्राम पंचायत के शासकीय राशन दुकान के पीछे स्थित दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से भारी मात्रा में खाद्यान्न सामग्री पार कर दी। प्रारंभिक आकलन में सामने आया है कि चोरों ने छ बोरा चावल, दो बोरा शकर और दो बोरा चना लेकर मौके से फरार हो गए।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दुकान में चोरी की घटना देर रात 2 से 4 बजे के बीच हुई बताई जा रही है। सुबह जब राशन दुकान संचालक दुकान खोलने पहुँचे तो पीछे का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य और पुलिस विभाग को दी गई।चोरी की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चोरों को शासकीय राशन दुकानों की भली-भांति जानकारी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वारदात सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है।स्थानीय जनता में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि लैलूंगा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था बेहद लचर बनी हुई है। दो दिन में दो शासकीय दुकानों को निशाना बनाना यह साबित करता है कि चोरों को किसी सख्त कार्यवाही का डर नहीं रह गया है।

विपक्षी जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना को लेकर प्रशासन की निंदा की है। उनका कहना है कि यदि जतरा की घटना के बाद सख्ती बरती जाती, तो झरन की घटना को रोका जा सकता था।लैलूंगा क्षेत्र की जनता और राशन वितरण संघ अब एकजुट होकर प्रशासन से मांग कर रही है कि इन चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाए। साथ ही सभी शासकीय राशन दुकानों में CCTV कैमरा और अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए जाने की भी माँग उठने लगी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर क्या ठोस कदम उठाता है, या फिर चोरों के हौसले यूं ही बेलगाम होकर क्षेत्र को असुरक्षा की अंधेरी गर्त में ढकेलते रहेंगे।

अगर प्रशासन जल्द कोई एक्सन नही लेंगे और चोरों को गिरफ्तार नही करेंगे तो संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment