डेस्क खबर खुलेआमwww.khabarkhuleaam.com
आने वाले होली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर आज दिनांक 22/03/2024 को थाना घरघोड़ा परिसर में तहसीलदार मनोज गुप्ता एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित तिवारी ने ली शांति समिति की बैठक ली जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ घरघोड़ा के गणमान्य रहवासी उपस्थित थे । तहसीलदार व थाना प्रभारी ने वर्तमान में आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने कहा गया । अधिकारियों ने होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इससे सीख लेते हुए किसी प्रकार का कहीं कोई बवाल ना हो इसका ध्यान रखना होगा ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए, जिन गांवों में होलिका दहन होनी है उन्हें चिन्हित किया गया है ।
रहवासियों से अपील है कि उसी स्थान पर होलिका दहन करें, अगर किसी को कोई असुविधा है तो तत्काल बताएं उसका निराकरण किया जावेगा । हुडदंगियों पर पुलिस नजर रखेगी और उन पर कड़ी कार्यवाही किया जावेगा । थाना प्रभारी ने बताया कि होली पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन मुखौटे पूरी तरह से प्रतिबंध है ।