

खबर खुलेआम
तमनार थाना क्षेत्र के झिकबहाल गांव में देर रात एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर अचानक एक घर में जा घुसा, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय घर के अंदर लोग गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई। सभी लोग बाल-बाल बच गए।घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
हादसे के विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। जाम के कारण आवाजाही बाधित रही और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और गांव में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए।पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हुए हैं तथा स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं।












