

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा पूंजीपथरा
रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। रायगढ़ रोड पर नलवा स्टील के पास बेतरतीब तरीके से ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाटा ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 6326 रायगढ़ कि तरफ से ट्रेलर आ रही थी । इसी दौरान बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 CF 8668 में सवार दो युवक ओवरटेक करने के प्रयास में संतुलन खो बैठे और सीधे ट्रेलर के पिछले चक्के में जा फंसे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।












