

खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो / निरंजन गुप्ता रायगढ़
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरसिंघा में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिसमे तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा वाहन (क्रमांक CG13 BF 7493 ) ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AP 6972 के सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक का नाम संजय मिंज पिता पेग्गा मिंज उम्र 32 वर्ष निवासी तोलमा थाना लैलूंगा स्थाई पता बरडांड थाना पत्थलगांव एवं डोमिनिक तोपो पितामह टोप्पो उम्र 30 वर्ष निवासी तोलमा जरलापार थाना लैलूंगा बताया जा रहा है

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा अत्यधिक गति में थी। अचानक सामने आई बाइक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और पलभर में यह हादसा हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर चीख-पुकार गूंज उठी। ग्रामीणों ने हादसे के बाद घटना करीत हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन घटना कि आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने सतर्कता और साहस दिखाते हुए हाइवा का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिनाख्त सहित मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है और आरोपी चालक से पूछताछ जारी है।














