---Advertisement---

हाइवा कि टक्कर से दो युवकों कि हुई मौत .. पुलिस जाँच में जुटी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1603018

खबर खुलेआम

गणेश भोय जिला ब्यूरो / निरंजन गुप्ता रायगढ़

लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरसिंघा में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिसमे तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा वाहन (क्रमांक CG13 BF 7493 ) ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AP 6972 के सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक का नाम संजय मिंज पिता पेग्गा मिंज उम्र 32 वर्ष निवासी तोलमा थाना लैलूंगा स्थाई पता बरडांड थाना पत्थलगांव एवं डोमिनिक तोपो पितामह टोप्पो उम्र 30 वर्ष निवासी तोलमा जरलापार थाना लैलूंगा बताया जा रहा है

1602956

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा अत्यधिक गति में थी। अचानक सामने आई बाइक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और पलभर में यह हादसा हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर चीख-पुकार गूंज उठी। ग्रामीणों ने हादसे के बाद घटना करीत हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन घटना कि आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने सतर्कता और साहस दिखाते हुए हाइवा का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

1602943

आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिनाख्त सहित मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है और आरोपी चालक से पूछताछ जारी है।

1564426
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment