
डेस्क खबर खुलेआम

तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास की घटना
बिजना गांव के रहने वाले थे मृतक
घायल का उपचार जारी
रावण गुणा गांव में देर रात मेला देखने आए थे मृतक देर रात की घटना

सुबह जब ग्रामीण देखा तब मिली जानकारी
घटना से गाँव में मातम का माहौल बन गया है
मृतक का नाम आकाश चौहान पिता बसंत 19 निवासी बिजना चूड़ामणि मांझी पिता रतन लाल 26 निवासी बिजना घायल सुधम चौहान

तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है


