

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा पूंजीपथरा
रायगढ़ जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा प्रशासन कि सारे उपाय धरे के धरे रह जा रहे है प्रशासन के लगातार जागरूकता अभियान के बावजूद घटनाये हो रही है। कल 3 दिसंबर कि रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हुआ है घटना में 5 लोग घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कल रात लगभग 7: बजे के आसपास भेंगारी के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। जिसमे दो मोटरसाइकिल सवार आमने सामने जबरदस्त तरीके से भीड़ गए। मोटरसाइकिल में पांच लोग सवार थे पांचो को को जबरदस्त तरीके से चोटे आई और लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों कि सुचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पांचो घायलों में 1) मोहित राम राठिया पिता हलधर राठिया 20 वर्ष डंगनीनारा 2) महेद्र राठिया स्व रामकुमार राठिया 18 वर्ष नवापारा 3) रवि यादव पिता सहनी यादव 19 वर्ष डंगनीनारा 4) श्याम लाल पिता प्रकाश धनवार 16 वर्ष नवापारा 5 ) डमरुधर पिता श्याम लाल राठिया 18 वर्ष – नवापारा को घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ घरघोड़ा BMO डॉ एस आर पैंकरा ने डॉक्टर टीम और नर्सिंग स्टाप के साथ घायलों को त्वरित इलाज किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार उपचार के लिए मोहित राम और महेद्र राठिया को जिला अस्पताल रिफर करने कि जानकारी मिल रही है।
खबर खुलेआम से जुड़कर पत्रकारिता करने के इच्छुक वाट्सअप में संपर्क करें – 9893452103











