कापू/धरमजयगढ़- बड़ी खबर धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो बकरियों की मौत हो गई है। पूरा मामला धर्म जयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के कंड्रजा गांव का है,जहां पर गांव के महिला फूलवती पति राम प्रसाद गांव के किनारे के जंगल में बकरी चराने गई, बताया जा रहा है, उसी दौरान तेज बारिश के साथ यकायक गर्जना शुरू हो गई जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत हो गई , वहीं साथ ही बताया जा रहा, दो बकरी भी आसमानी बिजली के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गई और वहीं दुखद घटना जैसे ही गांव के सरपंच पति विजय राठिया को हुई उसके तुरंत बाद मौके का जायजा लेते हुए घटना की जानकारी संबंधित कापू थाने दी गई , वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की आवश्यक जांच कार्रवाई में जुट गई।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।