
desk khabar khuleaam
गणेश भोय तमता
26 मार्च 25 को पुलिस की टीम को, मुखबीर के जरिए एक पुख्ता सूचना मिली कि दो व्यक्ति रांची से कांसाबेल होकर अंबिकापुर जाने वाली एक कुनाल नाम के बस में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छुपाकर परिवहन कर रहे हैं, जिस पर थाना कांसाबेल पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मामले से अवगत कराते हुए, उनके दिशानिर्देश में त्वरित कारवाही करते हुए कांसाबेल मेन रोड पर बस को रोककर घेरा बंदी कर तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान दो व्यक्ति नाम क्रमशः 1. पृथ्वी कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी गोरखपुर संडा, जिला लखीसराम (बिहार) 2. अंशु कुमार उम्र 19वर्ष, निवासी मेंहदी बगान, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के पास से रखे एक बैग व ट्रॉली अटैची से 18 पैकेट, जो कि पीले रंग की प्लास्टिक टेप से कसकर बनाया गया था मिला, जिसे चेक करने पर उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

जिसका कुल वजन 18 किलो 500 ग्राम है। जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया । साथ ही दोनो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वे झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से गांजा लेकर अंबिकापुर (छ ग) में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा दोनों तस्करों से उनके मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा, कहां से लाया गया था

इस संबंध में पुलिस के द्वारा जांच भी की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कांसाबेल में 20(बी) एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। दोनों आरोपी तस्करों के द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।