

खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले के संबलपुरी नाला क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों में दो ग्रामीणों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों की मौत वन्यप्राणियों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई है।
मृतकों की पहचान छोटे रेगड़ा निवासी मंत्री यादव उर्फ पुनीलाल यादव (51 वर्ष) और संदीप एक्का (24 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को दोनों पांच अन्य ग्रामीणों के साथ घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद बुधवार को थाना पहुंचकर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि संबलपुरी नाला के पास झाड़ियों में दो शव पड़े हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शवों की पहचान की, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विशेष सहयोग – मोहसिन खान / उपेंद्र डनसेना
खबर खुलेआम के साथ जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला और तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक संपर्क करें 👉🏼 व्हाट्सप्प नम्बर – 9893452103
आपके आसपास होने वाली घटनाओ कि खबरों के साथ विज्ञापन के लिए – 9893452103













