

डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़–धमधा मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। परशकोल चौक के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि भागने की कोशिश में ट्रक काफी दूर तक चलता रहा, जिससे युवक का शव और ज्यादा क्षत-विक्षत हो गया।चश्मदीदों ने बताया कि बाइक फंसी होने के कारण सड़क पर घिसटती हुई करीब डेढ़ किलोमीटर तक आगे बढ़ती रही। ट्रक बाइक को घसीटते हुए गोरपा तक पहुंच गया, जहां जाकर वाहन को रोकना पड़ा। तब तक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और युवक का शरीर भीषण रूप से विकृत हो गया था। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना को देखकर आसपास के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और रोष दोनों का माहौल बना हुआ है।












