TRN द्वारा विकास कार्य नही करने पर सरपंच ने खोला मोर्चा ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्र लिखकर कंपनी प्रबंधन को दी चेतावनी ..!!

जनपद पंचायत घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा के सरपंच ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में स्थापित TRN कंपनी के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोल दिया है।सरपंच ने TRN कंपनी को पत्र लिखकर सीधा आरोप लगाया है की उनके पंचायत के आश्रित ग्राम कटंगडीह में कंपनी द्वारा गांव में कोई विकास कार्य नही किया है। ग्राम सरपंच ने कहा है की ग्राम पंचायत द्वारा मवेशियों के चलने हेतु सड़क बनाया गया है, सड़क काविस्टेमल वर्तमान में कंपनी द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही के लिए किया जा रहा है,जबकि कंपनी द्वारा करार किया गया था की,मवेशियों के चलने के लिए अलग से मार्ग बनवाकर दूंगा!परंतु आज तलक कंपनी महाप्रबंधक ने गांव में न तो रोड बनवाया और नाही ग्राम के किसी विकास कार्य में कंपनी की सहभागिता रही!जो की भारी विडंबना का विषय है।

IMG 20221203 192647

सरपंच ने TRN कंपनी प्रबंधक भेंगारी को लिखे गए चिट्ठी में साफ तौर पर खुली चेतावनी दी है की पत्र प्राप्ति के दो दिवस उपरांत अगर कंपनी द्वारा उनके गांव के विकास संबंधी कार्य बिजली, पानी,शिक्षा की समुचित व्यवस्था समेत सड़क निर्माण आदि विकास कार्यों की शुरुआत नही करेंगे तो उनके विरोध का स्वर और तेज हो जायेगा सरपंच ने कठोर शब्दों में कहा है की हमारे ग्राम के धरसा रोड को हम पूरी तरह बंद कर देंगे,जिसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाएगी,जिसकी समस्त जवाबदारी TRN कंपनी की होगी।सरपंच ने पत्र की प्रतिलिपि घरघोदा एसडीएम सहित थाना घरघोड़ा को भी दी है।इन मायनो में अब देखने वाली बात होगी की कंपनी आगे क्या रुख अख्तियार करता है?!

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment