
खबर खुलेआम
रायगढ़। किसानों की जरूरतों को सर्वोपरि मानते हुए घरघोड़ा और तमनार क्षेत्र में एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने खाद आपूर्ति व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े और हर हाल में उचित मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जाए।निरीक्षण में शुभम ट्रेडर्स और महामाया ट्रेडर्स जैसे निजी संस्थानों पर उन्होंने स्टॉक और बिक्री व्यवस्था की जांच की, साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी तरह की काला बाजारी या कृत्रिम संकट पैदा करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

शासकीय गोदाम घरघोड़ा और नवापारा टेंडा वितरण केंद्र का जायजा लेते हुए उन्होंने समिति प्रबंधकों को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद सभागार भवन में मंडी प्रबंधकों, फर्टिलाइजर निरीक्षकों और कृषि अधिकारियों की बैठक कर भंडारण, आपूर्ति और वितरण की पारदर्शी प्रक्रिया पर जोर दिया।

एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के साथ इस निरीक्षण में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, फर्टिलाइजर निरीक्षक उदित नारायण नगाइच, कृषि विभाग के एसईडीओ दुबराज पैंकरा (घरघोड़ा) और एसईडीओ तमनार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों के हित में उनकी यह सक्रियता और तत्परता क्षेत्र में एक स्पष्ट संदेश देती है, प्रशासन तभी सार्थक है जब उसकी नब्ज किसानों की तकलीफों से जुड़ी हो।
