खाद आपूर्ति को लेकर सख्त निगरानी – एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी का औचक निरीक्षण

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000125815

खबर खुलेआम

रायगढ़। किसानों की जरूरतों को सर्वोपरि मानते हुए घरघोड़ा और तमनार क्षेत्र में एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने खाद आपूर्ति व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

1000115106

औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े और हर हाल में उचित मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जाए।निरीक्षण में शुभम ट्रेडर्स और महामाया ट्रेडर्स जैसे निजी संस्थानों पर उन्होंने स्टॉक और बिक्री व्यवस्था की जांच की, साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी तरह की काला बाजारी या कृत्रिम संकट पैदा करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

1000125668

शासकीय गोदाम घरघोड़ा और नवापारा टेंडा वितरण केंद्र का जायजा लेते हुए उन्होंने समिति प्रबंधकों को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

IMG 20250813 WA0009

इसके बाद सभागार भवन में मंडी प्रबंधकों, फर्टिलाइजर निरीक्षकों और कृषि अधिकारियों की बैठक कर भंडारण, आपूर्ति और वितरण की पारदर्शी प्रक्रिया पर जोर दिया।

1000125812

एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के साथ इस निरीक्षण में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, फर्टिलाइजर निरीक्षक उदित नारायण नगाइच, कृषि विभाग के एसईडीओ दुबराज पैंकरा (घरघोड़ा) और एसईडीओ तमनार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

किसानों के हित में उनकी यह सक्रियता और तत्परता क्षेत्र में एक स्पष्ट संदेश देती है, प्रशासन तभी सार्थक है जब उसकी नब्ज किसानों की तकलीफों से जुड़ी हो।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment