---Advertisement---

सड़क हादसे में युवक कि मौत के बाद चक्काजाम: तमनार के रमेश बेहरा ने निभाई बड़ी भूमिका

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा

पालीघाट/तमनार – शाकांबरी पावर प्लांट में कार्यरत रेगड़ा निवासी युवक योगेश राठिया (25) की शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। रायगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार टेलर (CG 04 5907) ने बटरफ्लाई मोड़ के पास योगेश की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने पालीघाट पर शव रखकर घंटों चक्काजाम किया।मौके पर पहुंचे तमनार के लोकप्रिय नेता रमेश बेहराइस तनावपूर्ण माहौल में जिस नेता ने सबसे पहले ज़मीनी स्तर पर सक्रियता दिखाई, वह थे तमनार क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने देर न करते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ना सिर्फ पीड़ित परिवार से मुलाकात की, बल्कि चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों के साथ धरने में बैठ गए। रमेश बेहरा ने जनता के साथ मौके पर पहुंचकर साबित कर दिया कि वे सिर्फ जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि हर दुःख-सुख में साथ निभाने वाले जननेता हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे संवाद कर तत्काल राहत की मांग रखी और ट्रांसपोर्टर से भी बातचीत कर मुआवजे की पहल की। उनकी इस तत्परता से लोगों को भरोसा हुआ कि वे अकेले नहीं हैं।प्रशासन और ट्रांसपोर्टर से बातचीत कराई और करीब तीन घंटे तक चले इस चक्काजाम को समाप्त कराने में रमेश बेहरा की भूमिका निर्णायक रही। उन्होंने शांतिपूर्ण वार्ता का मार्ग अपनाते हुए प्रशासन को ग्रामीणों की पीड़ा समझाई और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलवाया।तमनार से लेकर रेगड़ा तक भरोसे का नाम बन चुके हैं रमेश बेहराइस पूरे घटनाक्रम में रमेश बेहरा ने जिस तरह संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया, उसने उन्हें सिर्फ तमनार ही नहीं, रेगड़ा और पाली क्षेत्र में भी विश्वास और संघर्ष की पहचान बना दिया है।”जब तक न्याय नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा” – रमेश बेहराअपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, “इस प्रकार की लापरवाह ड्राइविंग और हादसों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम जरूरी हैं। मैं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक साथ रहूंगा।रमेश बेहरा जैसे जनप्रतिनिधि आज की राजनीति में उम्मीद की किरण हैं, जो शब्दों से नहीं, कर्म से जनता के साथ खड़े नजर आते हैं।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment