



डेस्क खबर खुलेआम
महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बटुराबहर में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जशपुर। भारत माता के सच्चे सपूत एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बटुराबहर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सालिक साय द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सालिक साय ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी ने सादगी, सत्य, अहिंसा और देश सेवा का जो संदेश दिया, आज की युवा पीढ़ी को उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। साथ ही कबड्डी खिलाड़ियों के लिए कहा खेलकूद से युवाओं में अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण अंचलों की पहचान हैं खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है।

प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। ग्रामीणों एवं युवाओं की भारी भीड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर श्री सालिक साय विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बटुराबहर की सरपंच श्रीमती पुष्पा बाज ने की। इस अवसर पर उप सरपंच संतरा बाई नेताम, बीडीसी सदस्य सुखसागर नेताम, वरिष्ठ समाजसेवी निरंजन बंजारा, दसरू बाज, सत्यानंद बंजारा, तीरथ राम, कीर्ति कुमार, चैतन्य, बक्शी बंजारा, भूषण बंजारा, अमरजीत बाज एवं पंचायत समिति के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंचायत समिति एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह और खेल भावना का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।


