

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सीजन में धान के बिचौलिए, सरहदी राज्यों व राज्य के भीतर से, अवैध धान को, किसानों के माध्यम से, मंडी में खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसके मद्देनजर, उन्हें रोकने हेतु, जिला पुलिस व प्रशासन अत्यंत सजग है, पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा जहां सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है, व वहीं संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग भी की जा रही है। जशपुर पुलिस ,सरहदी क्षेत्रों निरंतर नजर बनाई हुई है,अवैध धान परिवहन को लेकर, पुलिस के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 07 ट्रक,22 पिकअप व 02 ट्रैक्टर से कुल 1930 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के द्वारा दिनांक 02.01.26 व 03.01.26 की दरम्यानी रात्रि करीबन 02.00 बजे थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत, घुमरा बैरियर में अवैध धान परिवहन करते हुए एक संदिग्ध ट्रेक्टर को पकड़ा गया, जिसमें 70 बोरी में कुल 30 क्विंटल धान लोड था।
दिनांक 02.01.26 व 03.01.26 की दरम्यानी रात्रि में थाना तपकरा पुलिस की टीम,पेट्रोलिंग पर थी, व घुमरा बैरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी,इसी दौरान पुलिस के द्वारा रात्रि करीबन 02.00 बजे एक नीले रंग की बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर को रोका गया, पुलिस के द्वारा जब ट्रेक्टर की ट्रॉली की चेकिंग की गई, तो उसमें प्लास्टिक के त्रिपाल से ढंककर रखा हुआ,70 बोरी में 30 क्विंटल धान लोड मिला। पूछताछ पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम गुलबदन साय, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मृग खोल, थाना तपकरा का निवासी बताया, पुलिस के द्वारा जब उससे धान से संबंधित वैध दस्तावेज व मंडी टोकन की मांग की गई तो, उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर धान की अवैध परिवहन की आशंका पर,पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध ट्रैक्टर सहित 70 बोरी में कुल 30 क्विंटल धान को जप्त कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।











